गोपालगंज, दिसम्बर 10 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि मछली मारने के दौरान किसी भी तरह के दुर्घटना होने की स्थिति में अब जिले के मछुआरों को पांच लाख रुपए तक का मुआवजा मिलेगा। इसको लेकर जिला मत्स्य विभाग ने सभी 14 प्रखंडों के 230 पंचायतों व शहरी इलाकों के 901 मछुआरों का चयन प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के तहत चयन कर लिया है। हालांकि इस योजना के तहत 1001 मछुआरों का आवेदन विभाग को मिला था। लेकिन कागजात व अन्य गड़बड़ी के अभाव में 901 मछुआरों का चयन ही योजना के तहत किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा से चयनित मछुआरों के मछली मारने व पालन करने के दौरान मौत होने की स्थिति में परिजनों को पांच लाख रुपए। दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल होने की स्थिति में 2.5 लाख रुपए व मामुली नुकसान पर संबंधित मछुआ को 25 हजार...