जहानाबाद, मई 17 -- काको थाना क्षेत्र के कनका बिगहा के समीप हुआ हादसा बच्चे की मौत से हड़हड़ इमलिया गांव में पसरा मातम काको, निज संवाददाता भेलावर थाना क्षेत्र के कनका बिगहा गांव के समीप यमुने नदी में मछली मारने के क्रम में डूबने से 12 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी। मृतक किशोर पप्पु कुमार हड़हड़ इमलिया गांव का रहने वाला था। बच्चे की मौत की सूचना के बाद गांव में मातम पसर गया। इस संबंध में मृतक के पिता मिश्री मांझी ने बताया कि गांव के लोग कनका बिगहा गांव के पास यमुने नदी शुक्रवार को मछली मारने गए थे। लेकिन इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिससे मौत हो गयी। उन्होंने बताया गया उसके बेटे को डूबते हुए किसी ने नहीं देखा। मछली पकड़ने के बाद जब सभी लोग नदी से बाहर निकलकर अपने घर आए, लेकिन पप्पु अपने घर पर नहीं आया था। इसके बाद शुक्रवार की शाम से ग्रामीण...