बहराइच, मई 6 -- बहराइच, संवाददाता। नानपारा नगर स्थित मछली मण्डी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा मत्स्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने आन्ध्र प्रदेश से लायी गई दो टन मछलियों को जब्त किया। इन मछलियों को सुरक्षित रखने के लिए खतरनाक प्रिजर्वेटिव मिलाने की बात सामने आई है। मछलियों की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है। मंडी में छापेमारी को लेकर हड़कम्प मत गया। इस दौरान टीम ने प्रिजर्वेटिव मिलाने की आशंका पर पंगेशियस मछली के तीन नमूने व रोहू मछली के तीन नमूनों को लिया। जिसे जांच के लिए भेजा गया। जिसकी मंगलवार शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है। जांच रिपोर्ट आने तक मछलियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सहायक निदेशक मत्स्य डॉ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश से आने वाली मछलियों को ज्यादा दिन तक खाने योग्य बनाए रखने क...