महाराजगंज, जुलाई 2 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा थाना क्षेत्र के खजुरिया-मौलागंज मार्ग पर सोमवार की रात मौलागंज चौराहे से मछली बेंचकर बाइक से घर वापस लौट रहा शख्स सड़क हादसे का शिकार हो गया। किसी वाहन ने उसकी बाइक को बुरी तरह ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम पंचायत खजुरिया निवासी गुरुचरन सहानी (52) पुत्र पथरू की माली हालत ठीक नहीं थी। वह मछली बेंचकर अपने परिवार का जीवन-यापन करता था। सोमवार की रात मौलागंज चौराहे से मछली बेचकर बाइक से घर लौट रहा था कि मौलागंज-खजुरिया मार्ग पर ड्रेन के पास सामने से आ रहे किसी वाह...