पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बेलवाटीका तलाब के पास होने वाले मछली बाजार निर्माण का मछुआरों ने गुरुवार को विरोध किया । मेदिनीनगर नगर निगम के सहायक अभियंता दिवेश कुमार ने बताया कि मछली बाजार निर्माण के लिए इंजीनियर की टीम निर्माणस्थल पर गई थी । उसी समय मछुआरें कार्य का विरोध करने लगे। उनके विरोध के कारण स्थल का लेआउट तक नहीं हो सका। सहायक अभियंता ने बताया कि 67*43 बीमा क्षेत्र में दो मंजिला बजार निर्माण का टेंडर हो चुका है। 1 करोड़ 18 लाख रूपये के वैल्यू को 88 लाख रुपए में एमएस आरडी कंस्ट्रक्शन को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मिली है। कुछ लोग निजी हित के कारण निर्माण का विरोध कर रहे है । जबकि निर्माण की लिए पूरी प्रक्रिया हो चुकी है। बहुत जल्द बाजार निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। डाल्टनग...