जमुई, मई 30 -- झाझा । नगर संवाददाता ठहर जाइए, यदि आप मछली बाजार मुर्गा बाजार अथवा उधर से होकर सड़क के किनारे खुले में बिक रहे बकरे के मांस खरीदने जा रहे हों तो सावधान होकर गुजरना होगा। या फिर इस रोड में आगे लोहा पुल होते हुए अथवा उसके विपरीत दिशा में चांदवारी मैदान के अलावे विभिन्न मोहल्लें रेलवे कॉलोनियों बोड़वा स्टैंड होते हुए झाझा के अन्य भागों में जाना चाहते हैं तो आपको इस प्रकार से बदबुदार, कीचड़मय एवं गड्ढा युक्त सड़क से गुजर कर ही जाना होगा और अवश्यंभावी दुर्घटना का भय लेकर ही गुज़रना होगा। इसके पीछे का कारण है सड़क का जर्जरतम अवस्था में होना तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था में कमी देखा जना। यदि आप उधर से गुजरेंगे तो सड़क पर जमा वर्षा का पानी कैसे निकलता होगा इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे। इस पथ में गड्ढे ज्यादा और रास्ते कम नजर आते...