मुंगेर, सितम्बर 15 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। संयुक्त कृषि भवन साफियाबाद में आत्मा की ओर से मछली पालन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। समापन के मौके डीएओ सह पीडी आत्मा सुष्मिता ने कहा कि प्रशिक्षण का प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में उतारकर आर्थिक उन्नति करें, तभी यह प्रशिक्षण सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से किसानों को अपनी आय बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलती है। मत्स्य प्रसार पदाधिकारी गुंजन कुमारी ने कहा कि मछली पालन की तकनीक सीख कर बेहतर मछली पालक बन सकते हैं। उन्होंने मछली पालन के लिए उपयुक्त तालाब निर्माण, जल प्रबंधन और मछली की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मछली पालन में जैविक खाद और उर्वरकों का उपयोग करके जल की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है। मछलियों...