मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बस स्टैंड के समीप केंद्रीय मत्स्यकी शिक्षा संस्थान परिसर में शनिवार को बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड के तत्वाधान में निदेशक बोर्ड की बैठक हुई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हरि सहनी ने कहा कि मछली पालन और मखाना उत्पादन का व्यवसाय कर युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इससे राज्य की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। इसके लिए बिहार सरकार हरसंभव मदद कर रही है। उन्होंने वैज्ञानिकों से अनुरोध किया कि वे मत्स्यपालकों को आत्मनिर्भर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का कार्य करें। उन्होंने मछुआरों की समितियों में सदस्यता बढ़ाए जाने के साथ ही व्यापक रूप से रोजगार सृजन का कार्यक्रम चलाए जाने पर बल दिया। वैज्ञानिक मो. अखलाकुर ने कहा कि जिले के किसान अब आत्मनिर्भर बन रहे हैं। कम क्षेत्र में स्थायी व अ...