धनबाद, जुलाई 7 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास शहर के मेन रोड पर स्थित मछली पट्टी की गंदगी से कतरास रेलवे कॉलोनी के लोग काफी परेशान है। बताया जाता है कि मछली पट्टी में बिकने वाले बकरा व मुर्गा के मीठ के बाकी बचे अवशेष को रात के अंधेरे में दुकानदारों के द्वारा फेंक दिया जाता है। जिसकी वजह से मेन रोड पर स्थित भारत पेट्रोल पंप के बगल के सड़क मार्ग से होकर गुजरने वाले कॉलोनी वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूजा करने के लिए इस मार्ग से महिलाओं को गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में इस गंदगी से काफी बदबू मारने से लोगों को यहां जीना मुंहाल हो गया है। साथ ही गंदगी के ढेर के ठीक सामने रेलवे मध्य विद्यालय संचालित है, जिसमें पढ़ने वाले बच्चे व शिक्षक शिक्षिकाओं को इस मार्ग से होकर गुजरने के दौरान नाक व मुंह में ...