देवरिया, मई 2 -- पकड़ी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। मछली पकड़ने गया एक मछुआरा कुर्ना नाला में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकवाने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के भटौली टोला का रहने वाला गोबरी निषाद (55) पुत्र स्व.मुरारी निषाद शुक्रवार को दोपहर के बाद बैरिया घाट के पास कुर्ना नाला में मछली पकड़ने के लिए गया था। जहां मछली मारने के दौरान उसका पैर गहरे पानी में चल गया, जिससे वह डूबने लगा। दिन में मछुआरा को डूबते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। जिस पर लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ पानी में पैठ कर उसकी तलाश करने में जुट गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया भी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। करीब एक घण्टे बाद गोबरी को लोगों ने पानी से बाहर निकाला...