मुरादाबाद, अगस्त 12 -- डिलारी क्षेत्र के गांव बडेरा के किनारे रामगंगा से निकल रहे नाले में मंगलवार के तड़के करीब तीन बजे मछली पकड़ रहे ग्रामीणों को भगाते समय सिपाही मोनू कुमार निवासी गाजियाबाद लोनी नाले में गिरकर डूब गए। जानकारी पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। सिपाही की तलाश की जा रही है। गाजियाबाद के लोनी निवासी मोनू कुमार यूपी पुलिस में वर्ष 2018 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती डिलारी थाने में चल रही है। सोमवार की रात वह रात्रि ड्यूटी पर थे। मंगलवार के तड़के उन्हें जानकारी मिली कि गांव बडेरा के पास से गुजर रहे नाले में कुछ लोग मछली पकड़ रहे हैं। वह अपने साथी सिपाही के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मछली पकड़ रहे लोगों को भगाना शुरू कर दिया। नाले में पड़े मछली पकड़ने वाले जाल को जप्त करने का प्रया...