मैनपुरी, जून 17 -- कोतवाली क्षेत्र के ताल दरवाजा स्थित राजा का ताल में मछली पकड़ने गए अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। अधेड़ नाव में बैठकर तालाब में मछली पकड़ रहा था। लोगों ने उसे आनन फानन में तालाब से बाहर निकाला और जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बगैर पोस्टमार्टम के शव वापस घर ले गए। कोतवाली क्षेत्र के छोटी नगरिया निवासी 44 वर्षीय आदेश कुमार पुत्र सूबेदार मंगलवार को सुबह 10 बजे के लगभग राजा का ताल में नाव में बैठकर मछली पकड़ रहा था। इस दौरान उसकी नाव अनियंत्रित हो गई और ताल में पलट गई। जिससे आदेश कुमार पानी में डूब गया। उसे डूबते हुए लोगों ने देखा तो तालाब में छलांग लगा दी और लोगों ने उसे बाहर निकाला। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...