कीव, जुलाई 29 -- Ukraine Russia War Updates: यूक्रेन और रूस के बीच जारी भीषण युद्ध में अब तकनीक और तरकीब की जंग भी देखने को मिल रही है। रूस के युद्ध में ड्रोन्स के इस्तेमाल से यूक्रेन के लिए जब जमीन पर जंग मुश्किल होती जा रही है। यूक्रेन पहले ही हथियारों और सैनिकों की कमी से जूझ रहा है। रूसी हमले हर दिन और खतरनाक होते जा रहे हैं। ऐसे में यूक्रेनी सैनिक आधुनिक ड्रोन से बचाव के लिए हजारों साल पुरानी तकनीक मछली पकड़ने वाले जाल का सहारा ले रहे हैं।सैनिकों की 'लाइफलाइन' कोस्त्यान्तिनिवका जैसे फ्रंटलाइन यूक्रेन शहरों में, जहां रूसी घेराबंदी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, सड़कों के किनारे खंभों पर बंधे ये जाल रूसी ड्रोन को फंसाने का काम कर रहे हैं। ड्रोन की रफ्तार और विस्फोटक क्षमता से मुकाबला करने में ये जाल कभी-कभी ही सफल होते हैं, लेकिन यूक्रेनी...