गोरखपुर, जुलाई 16 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। घर से मछली पकड़ने निकले 45 वर्षीय युवक का चौबीस घंटे बाद फैलहवा घाट के पास लाश मिलने से सनसनी फैल गई। चिलुआ नाले के पास उसकी साइकिल और गमछा मिलने के बाद से ही नाले में डूबने की आशंका जताई जा रही थी। एनडीआरएफ की मदद से पुलिस मंगलवार सुबह से ही चिलुआ नाले की तलाश करा रही थी, शाम को शव बरामद हुआ। उधर, पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है। पत्नी का दावा है कि उसके पति को तैरने आता था, वह डूब नहीं सकते। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात पुलिस कर रही है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नम्बर दो बांसस्थान, बामन्त माता के पुराने मन्दिर के पास चिलुआ नाला में मछली पकड़ने गए कैलाश निषाद (45) के डूबने की सूचना पर मंगलवार को पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ टीम तलाशने में जुटी गई थी। मंगलवार की शाम करीब सा...