लातेहार, अप्रैल 24 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसी के युवक सत्येंद्र नागेशिया (26) की मौत डोभा में डूबने से हो गई। युवक बुधवार की देर दोपहर सिरसी गांव स्थित स्कूल के पास बने डोभा में मछली पकड़ने के लिए गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। जहां डूबने से मौत उसकी हो गई । घटना की सूचना मिलते ही नेतरहाट थाने के पुअनि कामता कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को डोभा से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...