मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- क्षेत्र में मंगलवार की अपराह्न 3:00 बजे सुरजन नगर निवासी सरदार अहमद का पुत्र मोहम्मद उमैर (21) अपने चचेरे भाई के साथ मछली पकड़ने के लिए बंदे वाली मंडैया और लालापुर पीपलसाना के पास बह रही रामगंगा नदी में गया था। मछली पकड़ने के लिए जैसे ही वह नदी में उतरा वैसे ही वह नदी में बने हुए कुंड के पानी में फंस गया। कुंड के पानी के चक्रव्यूह में फंसने के बाद उमैर ने पानी से निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन कुंड की गहराई अत्यधिक होने के कारण वह सीधा पानी में बैठता चला गया। उमैर को पानी में डूबता देख उसके चचेरे भाई ने शोर मचाया तथा आसपास के लोग नदी पर पहुंच गए। इसके साथ ही सूचना पर उमैर के परिजन तथा ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने पर सुरजन नगर से चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन रात होने तक उमैर का कोई पता नहीं चल प...