लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- पुल के नीचे मछली मारने गया एक युवक अचानक गहरे पानी की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि युवक गहरे पानी की चपेट में आकर लापता हो गया। पुलिस के प्रयास के बावजूद युवक का दूसरे दिन पता नहीं चल सका है। युवक के अचानक लापता होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मझगई निवासी 18 वर्षीय कलीमुद्दीन अपने बड़े भाई के नसीबुददीन के साथ पास के ही तिकोना पुल के नीचे मछली पकड़ने गया हुआ था। बताया जाता है कि मछली पकड़ते समय वह किसी तरह गहरे पानी में फिसल गया और गहरे पानी में डूब गया। बताया जाता है कि उसका बड़ा भाई जब मछली पकड़कर वापस लौटा तो कलीमुद्दीन वहां नही मिला। भाई के मुताबिक नाले के किनारे उसके कपड़े व चप्पल व बंसी रखी मिली। भाई को आसपास न देख मामले की सूचना घर वालों को दी। मौके पर परिजन व ग्रामीण आ पहुंचे। सूचना पर मझगई पुल...