बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 50 वर्षीय महेद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र देवनारायण सिंह गांव स्थित तालाब में मछली पालन का ठेका लिए हैं। घरवालों के मुताबिक वह नशे में तालाब में मछली पकड़ने गया था। तभी वह डूब गया। परिजनों और गोताखोरों ने उसकी तलाश करवाई लेकिन पता नहीं चला। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामला मंगलवार की सुबह का है। सूचना बुधवार को मिली। गोताखोरों को लेकर तालाब पहुंचे और उसकी तलाश करवाई लेकिन पता नहीं चला। इतना ही नही पूरे तालाब में जाल भी डलवाया गया लेकिन सफतला नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...