बिजनौर, अक्टूबर 1 -- अपने दो साथियों के साथ मालन नदी के किनारे मछली पकड़ने गए 40 वर्षीय व्यक्ति की नदी के गहरे कुंड में डूबने से मौत हो गई। मृतक का शव 20 घंटे बाद पीएसी गोताखोर जवानों के प्रयासों के बाद नदी से बरामद हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। बिजनौर थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी 40 वर्षीय मुम्मन हुसैन पुत्र ईशाक सोमवार दोपहर अपने गांव के ही अकील, नासिर के साथ किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर से बुडगरा मार्ग पर पुल के पास मालन नदी से मछली पकड़ने के लिए गया था। शाम पांच बजे के करीब मुम्मन हुसैन तो मछली पकड़ता रह गया। जबकि उसके दोनों साथी पानी पीने के लिए उससे दूर आ गए। दोनों ने वापस जाकर देखा तो मुम्मन हुसैन वहां से गायब था। दोनों ने परिजनों को सूचना ...