बिजनौर, नवम्बर 8 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को मछली पकड़ने के दौरान एक युवक की मालन नदी में डूबकर मौत हो गई। देर शाम ग्रामीणों ने नदी में शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली के गांव मुजफ्फरपुर केशो निवासी जयचंद (35 वर्ष) पुत्र लच्छू सैनी शनिवार सुबह अपने गांव के समीप मालन नदी में मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया। जिसका पता नहीं चल पाया। देर शाम ग्रामीणों ने नदी में शव दिखाई दिया। शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त जयचंद पुत्र लच्छू के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व जयचंद की पत्नी बीमारी के कारण उसे छोड़कर चली गई थी, ...