गाजीपुर, मई 29 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। टौंस नदी में साथियों के साथ मछली पकड़ने गए कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर कुसुम निवासी युवक की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से बुधवार को बहरार गांव के सामने शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुहम्मदपुर कुसुम निवासी 21 वर्षीय पंकज चौहान पुत्र लल्लन चौहान अपने पांच साथियों के साथ टौंस नदी में मंगलवार को मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ने के लालच में साथ गए लोग नदी में आगे बढ़ते चले गए। अपने साथियों का काउंटिंग करना भी भूल गए। मछली पकड़ने के बाद सभी वापस घर चले आए। जब शाम को पंकज चौहान घर नहीं पहुंचा तब लोग उसकी खोज खबर लेने लगे। जानकारी के बाद परिवार के लोग पुलिस को सूचना दिए तथा नदी किनारे तलाश करने लगे। लेकिन मंगलवार को कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बुध...