लखनऊ, सितम्बर 3 -- गांव के कुछ लोगों के साथ मछली पकड़ने गए युवक का शव मंगलवार की देर शाम झील में ही संदिग्ध हालात में मिला है। मृतक की नाक से खून निकल रहा था। पिता ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस का दावा है कि युवक की झील में डूबने से मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक निगोहां इलाके के लालताखेड़ा निवासी 21 वर्षीय अमृतलाल पेशे से ट्रैक्टर चालक था। मंगलवार शाम वह जाल लेकर रामदासपुर स्थित झील में मछली पकड़ने गया था। उसके साथ चार अन्य लोग भी गए थे। शाम को उसके साथ गए लोग वापस आ गए, लेकिन अमृतलाल नहीं लौटा। इसपर परिवार के लोग उसकी तलाश करते हुए झील के पास पहुंचे तो उसका शव औंधे मुंह पानी में पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उसका शव बाहर निकाला। परिजनों के मुताबिक मृतक की न...