लखनऊ, अगस्त 13 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथाना थाना क्षेत्र में बुधवार को मछली पकड़ने के दौरान दो लोगों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर एक व्यक्ति ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से ग्रामीण जख्मी हो गया। बंथरा इलाके के रामचौरा गांव निवासी गया प्रसाद ने बताया कि बुधवार दोपहर वह गांव के पास स्थित नगवा नाले में मछली का शिकार कर रहा था। पड़ोस में ही गांव का प्रकाश रावत भी मछली पकड़ रहा था। उससे मछली पकड़ने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर प्रकाश ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमले में गया प्रसाद बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला। पीड़ित ने थाने में तहरीर देने के बाद इलाज कराया। प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया ग...