जामताड़ा, जुलाई 13 -- मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत जामताड़ा,प्रतिनिधि मछली पकड़ने के दौरान बीती रात बराकर नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना जामताड़ा थाना क्षेत्रन्तर्गत पंजानिया पंचायत के बाड़ाडीह आदिवासी टोला की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पंजानिया पंचायत के बाड़ाडीह आदिवासी टोला के शिवलाल हेंब्रम(उम्र-करीब 65 वर्ष) शुक्रवार की रात को मछली पकड़ने के लिए बराकर नदी गए हुए थे। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण वह पानी में डूब गए। जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई। लोगों ने बताया कि जब देर रात तक वे घर नहीं पहुंचे। तब परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर नाव के सहारे शिवलाल हेंब्रम को ढूंढने की कोशिश की। तब नदी के किनारे उनका शव पानी में मिला। ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को नदी से बाहर निकला गया। ...