गोरखपुर, अगस्त 20 -- महावनखोर/कैंपियरगंज। क्षेत्र के सूरस गांव के पास कलान नाले में मछली पकड़ने के दौरान एक युवक फिसलकर गहरे कुंड में चला गया और डूब गया। मंगलवार को शव मिलने पर कैंपियरगंज थाने के एसआई संतोष सिंह व सचिन सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के शिवलहिया गांव निवासी रामसदल सहानी का 27 वर्षीय पुत्र चन्द्रशेखर सहानी सोमवार की दोपहर 2 बजे अपने दो साथियों के साथ सूरस कलान नाले में मछली मारने गया था। मछली मारने के बाद दोनों साथी नहाकर पुलिया पर बैठ गए। चन्द्रशेखर मछली पकड़ने में लगा रहा। मछली पकड़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे कुंड में चला गया, जहां पर डूब गया। ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद शव मंगलवार को सुबह मिला। मृतक चन्द्रशेखर बाहर रहता था। 10 दिन पहले घर आया था।

हिंदी हिन...