बोकारो, जुलाई 16 -- बालीडीह थाना क्षेत्र में डैम से मछ्ली पकड़ने के क्रम में दुधीमाटी निवासी 25 वर्षिय नागेश्वर मांझी की वज्रपात से मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है। अंधेरा होने की वजह से डैम से शव नहीं निकाला जा सका था। मंगलवार सुबह गांव वालों के सहयोग से पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को मृतक नागेश्वर माँझी गाँव ही एक अन्य युवक के साथ मछली पकड़ने डैम गया था। शाम तीन बजे के आकाशीय बिजली चमकी और ठनका गिरा। जिसके चपेट में मृतक डैम में गिर गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...