मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- मछली पकड़ने के दौरान चक्कर की मिलक के पास रामगंगा नदी में पीतल कारीगर डूब गया। सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस और पीएसी की फ्लड यूनिट से करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक मदीना मस्जिद वाली गली निवासी मोहम्मद कासिम(25) पुत्र नजाकत पीतल ढलाई का काम करता था। बताया गया कि बुधवार रात करीब 11 बजे कासिम अपने कुछ साथियों के साथ घर से कुछ दूरी पर रामगंगा नदी में मछली पकड़ने गया था। दरअसल नदी में अचानक मछलियां ऊपर तक आ गई हैं। मछली पकड़ने के दौरान ही पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख साथ गए मोहल्ले के लोगों ने भागकर परिवार वालों को जानकारी दी। जिसके बाद करीब दो घंटे तक परिवार के लोग अपने स्तर से ...