अमरोहा, अक्टूबर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव धोरिया-बिड़ला में बुधवार को दोस्त के संग मछली पकड़ने गए राजमिस्त्री की गंगा के गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव झुरेरी निवासी 45 वर्षीय मुनिदेव पुत्र हरि सिंह बुधवार दोपहर गांव निवासी श्याम के साथ धोरिया-बिड़ला में गंगा किनारे मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया। साथी श्याम ने शोर मचाया तो आसपास के खेतों पर कार्य कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और गंगा में उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गहरे पानी से मुनिदेव का शव बरामद हो गया। हादसे की खबर लगते ही परिवार व गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेक...