जामताड़ा, जून 8 -- मछली छोड़ने के विवाद में हुई मारपीट, एक घायल कुंडहित, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्रन्तर्गत कोलाजोड़ा गांव में बीते 04 जून को मछली छोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। इस संबंध में घायल उल्लास घोड़ई के द्वारा कुंडहित थाने में कांड संख्या 19/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में गांव के ही उज्जवल घोड़ई तथा उत्पल खां को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस को दिए अपने बयान में उल्लास घोड़ई ने बताया कि वह जब गांव के एक तालाब में मछली छोड़ रहा था। तभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान उसका सर भी फोड़ दिया। वहीं हाथ पैर में भी चोट लगी है। इधर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी...