सुल्तानपुर, जून 2 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के धतुरहा गांव में मछली चोरी का विरोध करने पर एक व्यक्ति पर हमला करने का मामला सामने आया है। धतुरहा निवासी धर्मराज ने गांव के ही दूधनाथ और भारत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। धर्मराज ने अपनी शिकायत में बताया कि वह गांव के अजय सिंह के तालाब की देखरेख करते हैं और उसमें मछलियां पाल रखी हैं। शनिवार देर रात उन्हें तालाब से आहट सुनाई दी। बिजली की रोशनी में उन्होंने देखा कि गांव के ही दूधनाथ और भारत तालाब में जाल डालकर मछलियां मार रहे थे। जब धर्मराज ने उन्हें मछली मारने से मना किया, तो आरोप है कि दूधनाथ और भारत उन्हें गालियां देने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। धर्मराज का आरोप है कि उन्होंने उनका गला दबाने की भी कोशिश की। इसके बाद, दोनों आरोपी मछलियां लेकर मौके से फरार हो गए।...