देवघर, मई 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव में पिछले दिनों एक युवक को मछली चोरी करने के आरोप में पेड़ में बांध कर बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । आरोपी को कुंडा थाना प्रभारी ने नाटकीय अंदाज से गिरफ्तार किया है। उसे थाना में 20 घंटे तक रख कर मामले के बारे में पूछताछ की । उसने पुलिस के समक्ष्य उसे मारने की बात स्वीकार किया । बताया कि संजय कापरी जिस तलाब में चोरी से मछली मारने के लिए गया था । उस तलाब को लिज पर लिया है। जिसमें मछली पालन का काम करते हैं। बताया कि पिछले कई दिनों से उस तलाब में पानी घटता जा रहा था । जिसके कारण उस तलाब में रखे गए मछली को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी-छिपे से मार लेता था । घटना के दिन वह निगरानी रखा था । उस दौरान उसे मछली मारने के दौरान पकड़...