देवघर, मई 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सातर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय संजय कापरी को गांव के लोगों ने मछली चोरी के शक में बुरी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी चंपा देवी ने इस हत्या के पीछे गहरी साजिश का आरोप लगाते हुए अपने सौतेले भाई, भाभी और गांव के अन्य 25 लोगों को नामजद करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बयान दी है। घटना मंगलवार देर रात की है, जब गांव के ही मन्नू राउत ने संजय कापरी को मछली मारने के बहाने घर से बुलाया। चंपा देवी को इस पर कोई शक नहीं हुआ, क्योंकि उनका पति पहले से ही गांव के सरकारी तालाब में मछली पकड़ने का काम करता था। संजय, जो पहले गाड़ी चलाते थे, कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और तब से वे मछली पकड़ने का कार्य...