देवघर, मई 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सातर गांव में बुधवार अहले सुबह हुए 30 वर्षीय संजय कापरी को मछली चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या करने मामले में शुक्रवार को तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला मृतक संजय कापरी के पत्नी चम्पा देवी ने दर्ज करायी है। जिसमें मनोज कुमार राउत, केशव कुमार राउत, दिलखुश कुमार राउत को आरोपी बनाया है। तीनों आरोपी भाई होने की जानकारी दर्ज प्राथमिकी में दी गयी है। वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल अपने टीम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की । लेकिन गांव में लगभग 50 लोग घर छोड़ कर फरार हो गए हैं। तीनों आरोपियों का घर में ताले लटका मिला । पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें कि सातर गांव के लोगों ने बुधव...