बाराबंकी, अक्टूबर 6 -- देवा शरीफ। देवा मेले में रौनक बिखेरने वाला बंद पड़ा मछली घर में टूटे इकोरियम, वाटर सप्लाई नल को अभी तक ठीक नहीं कराया गया। विभागीय अधिकारियों और मेला कमेटी की लापरवाही के कारण अभी तक अंदर साफ सफाई तक नहीं हुई है। यह बात दीगर है कि केवल दिखाने के लिए मछली घर की बाहर रंगाई-पुताई कर दी गई है। जबकि देवा मेला शुरू होने में मात्र एक दिन शेष बचा है। बता दें कि देवा मेला मछली घर में मछली रखने वाले इकोरियम टूटे पड़े हैं। वाटर सप्लाई नल तोड़कर गायब कर दिए गए हैं और छत चिटकी हुई है। देवा मेला में रौनक बढ़ाने के मद्देनजर सन 1985 में जिला अधिकारी राधेश्याम अग्रवाल ने मत्स्य पालक विकास विभाग बाराबंकी और मेला कमेटी के सहयोग से लाखों रुपयों की लागत से मछली घर बनवाया था। मछली घर के पास मेले में आने वाले लोगों के लिए बोर्डिंग करने के लिए...