गिरडीह, फरवरी 22 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड क्षेत्र के गुनियाथर पंचायत के मछली गांव में देश आजादी इतने साल बाद भी पेयजल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों को नदी के पानी से प्यास बुझानी पड़ रही है। केंद्र और राज्य सरकार हर घर तक जल पहुंचाने का दावा कर रही है। लेकिन सात सौ की आबादी वाले मछली गांव में अवस्थित पुराने कुआं एवं चापानल बेकार पड़ा हुआ है। बताया कि सरकार द्वारा संचालित नल-जल योजना का लाभ भी इस गांव तक नहीं पहुंच सका है। जिससे गांव के लोगों को 500 मीटर दूर सोगरा नदी में चुवां (छोटा गड्ढा) खोदकर पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को बताया कि नल जल योजना कार्य के तहत गांव में चार बोरिंग कराई गई थी। जिसमें एक भी बोरिंग से पानी नहीं निकला। नीतू देवी, मीना देवी, ललिता देवी, सरिता देवी, पिंकी दे...