अंबेडकर नगर, अगस्त 4 -- दूलहूपुर, संवाददाता। तहसील जलालपुर के मछली गांव में नाली का निर्माण न होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में नाली निर्माण के लिए पर्याप्त स्थान होने के बावजूद मात्र दो फुट की कच्ची नाली बनी हुई है जिससे ग्रामीणों के घरों का पानी नहीं निकल पा रहा है। ग्रामीण सैय्यद जफर अब्बास, नैय्यर अब्बास, साजिद व शीबू ने बताया कि गांव में सार्वजनिक नाली का निर्माण न होने से घरों का पानी निकलने में दिक्कत होती है। जगह जगह जलजमाव के कारण संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके जरिए छह फुट रास्ता व चार फुट नाली निर्माण के लिए जगह छोड़ी गई है, बावजूद इसके नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम व सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर नाली निर्माण की मांग...