उन्नाव, नवम्बर 3 -- उन्नाव, संवाददाता। दही थाना क्षेत्र के मैकुआखेड़ा गांव में रात का स्वाद सुबह 'जहर' बन गया। रविवार रात घर में बनी मछली खाने के बाद सोमवार सुबह पूरा परिवार उल्टी और दस्त से बेहाल होने लगा। हालत इतनी बिगड़ गई कि सातों लोगों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा। मैकुआखेड़ा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय संतोष पुत्र हीरालाल के घर में रविवार को मछली बनी थी। देर रात सभी ने साथ बैठकर भोजन किया और सो गए। सोमवार सुबह एक-एक कर सभी की हालत बिगड़ने लगी। संतोष, उनकी पत्नी मालती (45), भाई राजेश (30), बेटा प्रदीप (20), बहू कल्पना (25) और दो वर्षीय पौत्र तेजस को उल्टियां होने लगीं। पहले तो परिजनों ने पास के मेडिकल स्टोर से दवाएं लीं, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। हालत लगातार बिगड़ती देख परिवार को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। य...