गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह मछ्ली के डिब्बों में मशरूम का परिवहन करते हुए पकड़ा। जिन डिब्बों को मछली बेचने के बाद फेंक दिया जाता है, उसका इस्तेमाल मशरूम के परिवहन के लिए किया जा रहा है। मछ्ली के डिब्बे में हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं, जबकि मशरूम शाकाहारी है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मशरूम कारोबारी को नोटिस दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...