पटना, जनवरी 11 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की सतत पहल और आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से बिहार आज मछली उत्पादन में देश के चौथे स्थान पर पहुंच चुका है। 2013 में बिहार नौवें स्थान पर था। मछली उत्पादन में लगभग 100 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि यह साबित करती है कि जब सरकार विकास पर काम करती है, तब नतीजे जमीन पर दिखते हैं। यह एनडीए सरकार की दूरदर्शी नीतियों, पारदर्शी कार्यप्रणाली और वैज्ञानिक सोच का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...