जौनपुर, सितम्बर 12 -- मछलीशहर। स्थानीय विधानसभा के मछलीशहर मंडल में सेवा पखवाड़ा की कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामविलास पाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने किया। मुख्यअतिथि ने कहा कि हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का अवसर मिला है। आज मोदी के कारण ही हमारा देश आत्मनिर्भर भारत के रूप मे आगे बढ़ रहा है और विकसित भारत की संकल्पना हो रही है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को जीएसटी रिफार्म के लिए आभार प्रगट किया। पार्टी के आगामी कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को बताया और उसे निष्ठा पूर्वक करने के लिए कहा। उन्होंने पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट बन रही है। उसमें अपने लोगों का नाम अवश्य जुड़वाएं। कार्यक्रम में ...