जौनपुर, दिसम्बर 26 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के चुंगी चौराहे पर एकत्रित हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की जलाकर हत्या करने वाले को फांसी देने की मांग करते हुए जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। शुक्रवार दोपहर नगर के चुंगी चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता जुलूस निकाले। हाथों में हिंदू हिंदू भाई भाई, बटेंगे तो कटेंगे, एक है तो सेफ हैं...की तख्तियां लेकर बंगलादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले को लेकर मोहम्मद युनुस सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। युवकों ने चुंगी चौराहे से लेकर सब्जी मंडी, मंगल बाजार, सराय, शादीगंज, जंघई चौराहा होते हुए मुंगरा बादशाहपुर चौराहे तक जुलूस निकाला। जुलूस में हिंदू युवक को जलाकर हत्या करने वाले आरोपितों के खिलाफ फांसी देने की मांग करते हुए वहां क...