गोपालगंज, जून 15 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले के मछलीपालन करने वाले सभी वर्ग के लोगों का अब पांच लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा होगा। इसके लिए इच्छुक लोगों से जिला मत्स्य विभाग ने ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। दुर्घटना बीमा का लाभ विभाग सामुहिक जनता व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा व विशेष आकस्मिक योजना के तहत देगा। योजना के तहत चयनित मछुआरों व मछलीपालकों को तालाब से मछली मारने के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना होने की स्थिति में परिजन को पांच लाख रुपए की सहायता प्रदान करेंगे। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मछली मारने के दौरान कई मछुआरों, मछलीपालकों को कीट,पतंग के काटने, पानी में डूबने सहित अन्य कारणों से मौत हो जाती है। दुर्घटना के बाद मछलीपालकों व मछुआरों के परिवार के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन समस्याओं स...