कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर दक्षिण। नौबस्ता के मछरिया में खरीदारी करने आए बाइक सवार दंपति से कार सवारों ने मारपीट की। इलाकाई लोगों के विरोध करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने कार नंबर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वाई वन ब्लॉक, किदवई नगर निवासी जगदीश वर्मा ने बताया कि वह पत्नी के साथ खरीदारी करने के लिए मछरिया बाजार गए थे। वहां एक दुकान के बाहर बाइक लगाने के बाद खरीदारी कर रहे थे, तभी एक कार आयी। कार सवारों ने उनकी बाइक की वजह से जाम लगने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। वह बाइक हटाने लगे, तभी कार से उतरे युवक ने मारपीट कर दी। बचाव में उनकी पत्नी पहुंची तो उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह गिरकर घायल हो गई। आसपास के लोगों ने विरोध किया तो कार सवार धमकाते हुए भाग निकले। नौबस्ता थानाप्...