गाजीपुर, जनवरी 21 -- जमानियां। जीवपुर गांव के खेल मैदान पर शिवाजी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित 41वीं सीनियर जिलास्तरीय मेंस फुटबॉल प्रतियोगिता में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में मछटी और फतेहपुर अटवां की टीमें आमने-सामने थीं। खेल की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष दिखाया। पहले हाफ के 34वें मिनट में मछटी टीम ने बढ़त बनाई, लेकिन फतेहपुर अटवां ने दूसरे हाफ की शुरुआत में बराबरी कर दी। मैच में आगे-पीछे का खेल चलता रहा और अंतिम समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा। निर्णायक पेनाल्टी शूटआउट में मछटी ने 5-4 से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैदान दर्शकों की तालियों और नारों से गूंजता रहा। मुख्य अतिथि अक्षय कुमार राम, फुटबॉल कमेटी अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष बबलू यादव, रवि...