नवादा, नवम्बर 14 -- कौआकोल, शिवशंकर सिंह कौआकोल का दर्शनीय एवं ऐतिहासिक स्थलों शुमार मछंदरा जलप्रपात का सौंदर्यीकरण नहीं होने से इसे पर्यटक स्थल का दर्जा नहीं मिल सका है। जिससे क्षेत्र के लोगों में निराशा है। क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे से चाहत रही है कि मछंदरा जलप्रपात के विकास एवं सौंदर्यीकरण होते ही प्रदेश के सबसे पिछड़े जगहों में शुमार नवादा के कौआकोल का भी विकास होना प्रारम्भ हो जाएगा। पर आज तक नहीं लोगों की चाहतें पूरी नहीं हो सकी है। मछंदरा जलप्रपात तक लोगों को पहुंचने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं होने के कारण वहां तक सैलानी नहीं पहुंच पाते हैं। हर तरह की आवश्यकता सुविधाओं का घोर अभाव रहने के कारण सैलानियों को आकर्षित करने में यह ऐतिहासिक स्थल विफल रह रहा है। गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल का सौंदर्यीकरण तथा विकास हो ज...