नवादा, जून 15 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत मछंदरा गांव के घटवार व महादलित टोला वार्ड संख्या- 8 में पेयजल की समस्या विकराल बनी हुई है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांव में न तो एक चापाकल है और न ही सबमर्सिबल है। पूरे गांव की आबादी को कुंआ पर निर्भर रहना पड़ रहा है। या फिर बगल के दूसरे गांव से पीने की पानी ढोकर लाना पड़ता है। गांव में सात निश्चय योजना से नल-जल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ग्रामीणों की मानें तो इस संबंध में स्थानीय मुखिया से लेकर बीडीओ तथा विधायक तक पानी उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया गया। पर आज तक किसी ने उनकी एक भी नहीं सुनी। ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव तथा इसके आसपास में कोई चापाकल भी नहीं लगा है कि लोग उसका भी सहारा ले सकें। पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते नि...