नई दिल्ली, जनवरी 14 -- महिंद्रा (Mahindra) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय ग्राहकों में उसकी SUVs का क्रेज किस कदर है। कंपनी की नई लॉन्च हुई XEV 9S और XUV 7XO को लॉन्च के पहले ही दिन करीब 94,000 बुकिंग्स मिल गईं। इन बुकिंग्स की कुल वैल्यू 20,500 करोड़ (एक्स-शोरूम कीमतों के आधार पर) से ज्यादा बताई जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीकुछ ही घंटों में जबरदस्त रिस्पॉन्स महिंद्रा (Mahindra) ने इन दोनों SUVs की बुकिंग मंगलवार को शुरू की थी। दोपहर 2 बजे तक ही कुल 93,689 बुकिंग्स दर्ज हो चुकी थीं। इतनी बड़ी संख्या में ऑर्डर मिलना इस बात का साफ संकेत है कि ग्राहक महिंद्रा (Mahindra) की नई पेशकशों को लेकर बेहद उत्साहित हैं।EV और I...