सिमडेगा, अगस्त 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल स्थित हॉल सभागार में विश्व मच्छर दिवस के मौके पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रुप से सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद उपस्थित थे। उन्होंने मच्छर से फैलने वाले वैक्टर बोर्न डीजीज कार्यक्रम को लेकर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए जिले में जागरुकता अभियान तेज करने की जरुरत है। मच्छरों के कारण ही मलेरिया, फाईलेरिया, डेंगू, काला जार, चिकनगुनिया जैसी कई बीमारी फैलती है। ऐसे में लोग जल जमाव वाले क्षेत्र को नष्ट कर अथवा बड़े जल जमाव वाले क्षेत्र में जला हुआ मोबिल अथवा मिट्टी का तेल कुछ बूंद डालकर मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सकता है। साथ ही मच्छरों से होने वाले बीमारी से रोकथाम हेतु डीडीटी का सही तरीके सेछिड़काव कराना चा...