सिमडेगा, अगस्त 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मलेरिया विभाग द्वारा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि मच्छरों के प्रकोप से जिलेवासियों को बचाया जा सके। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मच्छर के कारण मलेरिया, डेंगू, फाईलेरिया जैसे कई वैक्टर जनित रोग फैलता है। ऐसे में डीडीटी का छिड़काव काफी मददगार साबित हो सकता है। अधिकारियों ने घरों के अंदर से डीडीटी का छिड़काव कराने की अपील की है। साथ ही अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने का भी आग्रह किया गया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...