रांची, जुलाई 14 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। यूसीडब्लूयु केडीएच शाखा सचिव अरविंद कुमार ने प्रबंधन से कॉलोनी में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव करने का आग्रह किया है। अरविंद कुमार ने कहा कि लगातार बारिश होने से एनके एरिया के सभी कॉलोनियों एवं आसपास नाली एवं घरों में मक्खी, मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। समय रहते दवा का छिड़काव, फोगिंग नहीं की गई तो मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ सकता है। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द दवा का छिड़काव करने की पहल शुरू करने की, ताकि बीमारियों से बचाव हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...